शुजालपुर। शुजालपुर व कालापीपल सहित शाजापुर जिले में 100 कर्मचारियो को सस्पेन्ड किया जा सकता हे। निर्वाचन के दौरान ड्यूटी से गायब रहे इन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए हैं।
बीओ शाजापुर जिले कि तीन विधान सभा सीटों शुजालपुर कालापीपल व शाजापुर में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियो में से 100 कर्मचारी बिना बताये ड्यूटी से गायब रहे थे चुनाव जेसे महत्वपूर्ण काम कि ड्यूटी से कल्टी मारने वाले इन सभी सरकारी कर्मचारियो पर निलम्बन कि तलवार लटक रही है।
आज इन कर्मचारियो को नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है शुजालपुर के एसडीएम व कालापीपल के रिटर्निंग ओफ़िसर हिंदूसिंह चुण्डावत के मुताबिक शुजालपुर में 36 कालापीपल में 37 व शाजापुर में 27 कर्मचारी नदारद रहे थे।