भोपाल। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद मंदिर में एक लाख रुपए दान देने के मामले में चुनाव आयोग ने राजधानी की नरेला सीट से भाजपा उम्मीदवार विश्वास सारंग को आचार संहिता का दोषी माना है।
विश्वास ने अपने जवाब में आयोग से कहा था कि घटना के दिन वे यूं ही मंदिर के पास से गुजर रहे थे, जेब में एक लाख रुपए रखे थे, मन हुआ तो मंदिर में दान कर दिए। आयोग ने सारंग के जवाब असहमत होते हुए उनकी निंदा करते हुए भविष्य के लिए चेताया है। उल्लेखनीय है कि आयोग ने इस मामले में सारंग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सारंग के जवाब के बाद आयोग ने 27 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के वीडियो फुटेज मांगे थे, जिसमें सारंग ने एक लाख रुपए मंदिर में दान दिए थे।