भोपाल। एमपी नगर के जोन -1 स्थित होटल रौनक पैलेस में बुधवार क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपए नगद बरामद कर करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
एडीशनल शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, बुधवार शाम क्राइम ब्रांच ने एमपीनगर के होटल रौनक पैलेस में छापा मारा। जहां रूम न. 305 में लाखों रुपए के जुए खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से 4.5 लाख बरामद किए।
जुआरियों में रमेश लालवानी निवासी बैरागढ़, महेंद्र ठाकुर निवासी जहांगीराबाद , अजय साहू निवासी जहांगीराबाद , भंवर सिंह पाल निवासी गौहरगंज, मनोज चौकसे निवासी रिसालदार कालोनी छोला, सुरेश कुशवाह निवासी कोलार रोड, राजेश कुमार बरखेड़ा पठानी, ऋषीराज सिंह मिले। पुलिस को देखकर सभी छुपने लगे। पुलिस ने बाथरूम से तो किसी को पलंग के नीचे से बाहर निकाला।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल रौनक पैलेस कांग्रेस नेता संजय साहू का बताया जा रहा है।