मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को राजस्थान के मावली कस्बे में भाजपा प्रत्याशी दलीचंद डांगी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर चौहान ने कहा कि मैं आपका पड़ोसी हूं, इसलिए सचेत करने आया हूं।
उन्होंने कहा कि गहलोत ने एमपी की नकल कर वहां बरसों से चल रही योजनाएं यहां चुनावी साल में लागू की हैं। कांग्रेस की सरकार पर पांच साल में राजस्थान को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। शिवराज ने कहा कि देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां विकास की दर घट गई है।
जबकि मध्यप्रदेश, गुजरात व छत्तीसगढ़ की विकास दर कांग्रेस की सरकार वाले प्रदेशों के मुकाबले कहीं 'यादा है। चौहान ने कहा कि यहां बिजली आती कम और जाती 'यादा है। शिवराज ने पिछली वसुंधरा सरकार के मुकाबले इन पांच साल में रोजगार के अवसर घटने के आरोप भी लगाए। सभा को पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, देहात जिला महामंत्री चंद्रगुप्तसिंह चौहान सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन देहात जिला मंत्री नरेंद्रसिंह आसोलिया ने किया।
यहां किसान दु:खी, हमने हर वर्ग के लिए काम किया : चौहान ने कहा कि यहां किसानों की हालत देखकर मन में तकलीफ होती है। हमारी सरकार ने एमपी में किसान, विद्यार्थियों तथा युवाओं को सारी सुख-सुविधाएं दिलाई हैं। वहां कृषि कनेक्शन पर रीडिंग बंद करवाकर महीने का बिल 1200 रुपए फिक्स कर दिया है।