भोपाल। सेंट्रल एक्साइज, कस्टम व सर्विस टैक्स इंदौर के निलंबित कमिश्नर जयप्रकाश गुरुवार को भोपाल मुख्यालय में अपनी आमद देकर वापस इंदौर रवाना हो गए हैं। वे अपने निलंबन के खिलाफ अपील भी कर सकते हैं। मालूम हो कि सेंट्रल बोर्ड आफ एक्साइज एवं कस्टम्स(सीबीईसी) ने एक विभागीय मामले में इंदौर कमिश्नर जयप्रकाश को बुधवार को निलंबित कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय वित्तमंत्री की रजामंदी से उन्हें निलंबित किया गया था। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले कस्टम संबंधी एक मामले में डीआरआई मुंबई ने छापे की कार्रवाई कर कंज्यूमर का कुछ सामान जब्त किया था।
माना जा रहा है कुछ माह पहले डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस द्वारा इंदौर से मुंबई जाने वाले कंटेनरों पर ड्यूटी चोरी पकड़े जाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसमें से आधा माल इंदौर के धारण और बाकी का माल मुंबई में रखा हुआ था।
इस मामले में माल की मार्केट वैल्यू भी कम बताई गई थी। माल जब्त करने के मामले में संबंधित पार्टी ने हाईकोर्ट में अपील लगा रखी थी। इधर, इस प्रकरण में संबंधित पार्टी के पक्ष में कमिश्नर जयप्रकाश ने सामान रिलीज करने के आर्डर जारी कर दिए थे। इसके साथ ही संबंधित पार्टी ने हाईकोर्ट से अपनी अपील भी वापस ले ली थी।
इस निर्णय पर डीआरआई ने कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप मानकर तीखी आपत्ति जताई थी। सीबीईसी ने जयप्रकाश को निलंबित करते हुए उन्हें भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया था। जयप्रकाश ने गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचकर अपनी आमद दे दी और इंदौर वापस रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि जयप्रकाश अपने निलंबन के फैसले के खिलाफ अपील करने जा रहे हैं।