इंदौर। सिमी और बजरंग दल मिले हुए हैं। सभी दंगा फैलाते हैं। मैंने सिमी, बजरंगदल पर प्रतिबंध की मांग सबसे पहले की थी। पूर्व में भी खंडवा में सिमी का एक आतंकी आरएसएस के किसी बड़े नेता के यहां शरण लेते पकड़ाया था, जिसे दबा दिया गया। क्या कारण है कि खंडवा सिमी का गढ़ बनता जा रहा है? यह प्रदेश सरकार की बड़ी चूक है।
यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देवालय से पहले शौचालय की जो बात कहीं है, उस पर आरएसएस व बजरंग दल प्रतिक्रिया दें, क्योंकि काशीराम ने जब अयोध्या मामले में वहां शौचालय बनाने की बात कहीं थी तब इन्होंने बड़ा बवाल किया था।
दागी नेताओं के अध्यादेश में भाजपा द्वारा इस एपिसोड को राहुल की चाल बताने पर सिंह ने कहा बीजेपी पहले यह बताए कि उनके यहां बीजेपी की चलती है या आरएसएस की। अध्यादेश वापसी पर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की मूल भावना यह थी कि शॉर्ट टर्म गेन के लिए करप्शन पर समझौता नहीं किया जा सकता।
माथुर और बाकलीवाल के यहां पहुंचे
सिंह एयरपोर्ट पर उतरते ही पहले हज हाउस गए। यहां लोगों से मिलने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर और कांग्रेस नेता विनय बाकलीवाल के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे। विमानतल पर उनका स्वागत प्रमोद टंडन, अंतरसिंह दरबार व नरेंद्र सलूजा ने किया।