भोपाल। केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंत्री पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत में कहा है कि ऊर्जा मंत्रालय सिंधिया के टूर प्रोग्राम जारी कर रहा है। इसमें राजनीतिक रैलियों का जिक्र किया जा रहा है जबकि प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। इसी तरह मुंगावली विधायक राव देशराज सिंह ने सिंधिया पर गुना और अशोकनगर के सभी स्कूलों के बाहर राजीव गांधी की फोटो वाले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के बोर्ड लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तोमर ने सिंधिया के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रमाण सहित शिकायत की है।
उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से मंत्री के अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र डी छाबरा द्वारा 11 अक्टूबर को जारी सिंधिया के टूर प्रोग्राम की प्रति नत्थी करते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। साथ ही कहा कि सिंधिया शनिवार को ग्वालियर में मानस भवन में दुर्गा पूजा, बा़़डा में रामलीला सहित अन्य कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है इसलिए कार्रवाई की जाए।
इसी तरह मुंगावली विधायक सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में की शिकायत में बताया है कि सिंधिया ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के बोर्ड हर स्कूल के बाहर लगवा दिए हैं। 99 फीसदी स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
बोर्ड में राजीव गांधी की फोटो के साथ योजना के बारे में बताया गया है। इससे आचार संहिता का उल्लंघन तो होता ही है, निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा पर भी सवाल उठते हैं। लिहाजा, बोर्डो को हटाया जाए।
आयोग कर रहा मूल अधिकारों का हनन
एक अन्य शिकायत में भाजपा के चुनाव प्रबंधन प्रभारी अनिल माधव दवे ने आयोग के उस निर्णय पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया है नवदुर्गा, दशहरा या अन्य किसी धार्मिक समारोह के मंच से नेताओं के नाम न पुकारे जाएं। दवे ने कहा कि ऐसे मामलों को आचार संहिता के उल्लंघन मानना संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों का हनन है। इसलिए आदेश या नियम पर पुनर्विचार किया जाए ताकि संस्कृति के साथ आस्था और विश्वास पर आघात न पहुंचे। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने संसद भवन और महाराष्ट्र भवन में पार्टी बैठक पर ऐतराज जताते हुए कार्रवाई की मांग की।