भाजपा में बन रही है शिकायतीलालों की लिस्ट, दो नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला

भोपाल। विधायकों का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और जिला पदाधिकारियों को दबाने के लिए पार्टी स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई। पवई (पन्ना) से विधायक व राज्यमंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के विरोध में उतरे दो मंडल अध्यक्षों रैपुरा से केश पटेल और महोन्द्र से रमेश कुमार पटेल को पार्टी ने हटा दिया।

राज्यमंत्री ने बुधवार की सुबह इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की थी। दोपहर बाद ही दोनों मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई हो गई। साथ ही रैपुरा में अंगद लोधी और महोन्द्र में रामकृपाल पटेल को नया मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।

पार्टी स्तर पर उन लोगों की भी जानकारी एकत्रित की जा रही है, जो क्षेत्र में मौजूदा विधायक अथवा संभावित प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। सभी संगठन मंत्रियों और जिलाध्यक्षों को ताकीद कर दी कि वे उन्हें रोकें। इस बीच बुधवार को सीएम निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन के बीच टिकट और चुनाव समिति के गठन को लेकर चर्चा हुई।

तीनों ने बाद में सागर से सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से सागर क्षेत्र के जातिगत समीकरणों और संभावित उम्मीदवार के बारे में चर्चा की। इस चर्चा में सामने आया कि पार्टी भूपेंद्र को विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है।

सोनी से मिले प्रभात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी बुधवार को भोपाल पहुंचे। दोपहर बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सोनी से समिधा में मुलाकात की। टिकट वितरण से ऐन पहले सोनी के भोपाल आने से सियासी हलचलें बढ़ गईं।

राजनाथ से मिले मोघे

पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री व इंदौर के महापौर ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस भेंट को इंदौर में चल रही गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मोघे ने इंदौर समेत प्रदेश के वर्तमान हालातों की जानकारी राजनाथ को दी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!