भोपाल। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के बाद शिवराज सिंह चौहान सतर्क हो गए हैं। शिवराज सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल से परहेज करने नजर आ रहे हैं। यही नहीं सीएम आवास में चुनाव के लिए अलग से लैंडलाईन फोन भी लगवाया गया है।
दौसा जिला अधिकारी ने चुनाव के लिए उडनदस्तों का गठन किया है जो चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा। इस दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही वीडियों उडनदस्ते भी बनाये गये हैं।