भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया, उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सुधा मलैया और बेटे सिद्धार्थ मलैया पर कई गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि मलैया ने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है।
मंगलवार को पीसीसी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दमोह के कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष भारती ने कहा कि मलैया ने अपने कॉलेजों में पढ़ रहे दूसरे प्रदेश से आए विद्यार्थियों के गलत तरीके नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं हैं। साथ ही मलैया ने गुजरात में रहने वाले रिश्तेदारों को भी दमोह का मतदाता बना दिया है।
भारती ने कहा कि दमोह में सभी पब्लिक ट्रस्ट मलैया परिवार के कब्जे में हैं और इनके नाम करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। भारती ने यह भी कहा कि बुंदेलखण्ड पैकेज में मलैया ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। अपने आरोपों के समर्थन में उन्होंने कई दस्तावेज पेश किए। उन्होंने बताया कि मलैया के नर्सिंग सहित अन्य कॉलेजों के दस्तावेज सरकारी रिकार्ड से गायब करा दिए गए हैं। पत्रकार वार्ता में मौजूद प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने मांग की मलैया परिवार द्वारा किए भ्रष्टाचार की जांच की जाए।