मनचले पुलिस अफसर की इंजीनियर बेटी ने फांसी लगाई

भोपाल। परिवार को छोड़ दूसरी महिला के साथ रह रहे एक एएसआई की इंजीनियर बेटी ने शनिवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का एएसआई पिता पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड़ सालभर से दूसरी महिला के साथ रह रहा था।

घर में आमदनी का जरिया बंद होने से परिवार की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई थी। सुनहरी बाग निवासी ओमप्रकाश सुमन पुलिस विभाग में एएसआई है। परिवार में पत्नी सहित तीन बेटियां, एक बेटा है। मंझली बेटी नीतू (21) एलएनसीटी कॉलेज की थर्ड इयर की छात्रा थी।

एएसआई सुमन परिवार आंबेडकर निवासी एक महिला के साथ रह रहा है। इस परओमप्रकाश और उसके परिवार में अक्सर विवाद हो होता था। कई मामले टीटी नगर और कमला नगर थाने में भी दर्ज हो चुके हैं। 27 सितंबर को भी कमला नगर पुलिस ने एएसआई सुमन व महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

शनिवार शाम नीतू कॉलेज से आने के बाद कमरे में चली गई थी। देर तक बाहर न आने पर भाई जोगेंदर ने दरवाजा खटखटाया। प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों की मदद से जोगेंदर ने दरवाजा तोड़ा, अंदर पंखे पर नीतू फांसी पर लटकी हुई थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!