खानविलकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

shailendra gupta
भोपाल। मप्र हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर होंगे। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उनके नाम को पहले ही हरी झंडी दे दी है।

खानविलकर वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश हैं। वे स्थानांतरित होकर मप्र आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें राज्य सरकार से एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह राजभवन में राज्यपाल रामनरेश यादव चीफ जस्टिस खानविलकर को मप्र के नए चीफ जस्टिस की शपथ ग्रहण कराएंगे।

उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को प्रदेश के तत्कालीन चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोब़़डे को सुप्रीम कोर्ट में पदस्थ किया गया था। उनके बाद से जस्टिस केके लाहोटी एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर काम-काज संभाल रहे हैं।

चीफ जस्टिस खानविलकर का जन्म 30 जुलाई 1957 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीकॉम, एलएलबी की और 10 फरवरी 1982 को वकालत के लिए अपना पंजीयन कराया। वे 8 अप्रैल 2002 से मार्च 2013 तक मुंबई हाईकोर्ट में जस्टिस के पद पर पदस्थ रहे। 4 अप्रैल 2013 को जस्टिस खानविलकर को हिमाचल प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!