संविदा शिक्षक व अध्यापकों की भी लगेगी चुनाव ड्यूटी

भोपाल। प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में संविदा शिक्षको की भी ड्यूटी लगाई जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संविदा शिक्षकों के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के बाद चुनाव आयोग ने इसकी इजाजत दे दी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने बताया कि चुनाव आयोग ने पहले चुनाव में संविदा अमले की ड्यूटी लगाने से स्पष्ट तौर पर मना किया था। लिहाजा, चुनाव आयोग को बताया गया कि संविदा शिक्षक तीन साल बाद नियमित हो जाते है। इनका चयन पूरी पारदर्शिता और निश्चित पैमानो के तहत होता है। सीईओ, कार्यालय के तर्क से सहमत आयोग ने संविदा शिक्षको की ड्यूटी लगाने की इजाजत दे दी है। इससे पर्याप्त कर्मचारी जिले को चुनाव ड्यूटी के लिए मिल जायेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !