अब मोबाइल कंपनियों से लोन पर लीजिए टॉकटाइम

भोपाल। कई बार ऐसा होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी कॉल करना हो और तभी आपके मोबाइल से बैलेंस खत्म हो जाए। साथ ही मोबाइल को रिचार्ज करने की सुविधा भी आस-पास न हो, तो ऐसे समय में आपकी मदद सेल्युलर कंपनी करेंगी।

कंपनी यूजर्स की क्रेडिट को देखकर  यह सुविधा देगी। इसमें यूजर्स कितने समय से कस्टमर है और मंथली टॉकटाइम पर कितना खर्च करता है आदि के आधार पर क्रेडिट का आकलन करती है। कुछ कंपनी ने फेस्टिव सीजन से इस सुविधा को शुरू किया है।

एयरटेल
कैसे करें यूज-एयरटेल ने अपने यूजर्स को जीरो बैलेंस में कॉल करने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए आपको फोन में *141 #  डॉयल करना होगा। नंबर डॉयल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन में 5 इमरजेंसी ऑप्शन आएंगे, इसमें से यूजर को कॉल मी बैक ऑप्शन को सेलेक्ट करे, इसके बाद आपको हर महीने 3 मैसेज इमरजेंसी के समय फ्री में करने की सुविधा मिलेगी।

आइडिया
कैसे करें यूज- आइडिया के यूजर्स को ना सिर्फ मैसेज करने की बल्कि कॉल करने की भी आजादी दी जाती है। इसके लिए उन्हें 4 रुपए की लोन दिया जाता है जो अगली बार रिचार्ज कराते समय काट लिए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको आइडिया के नंबर से *150*04#  डायल करना होता है। इस पर कोई इंटरस्ट नहीं लगता।

रिलायंस
कैसे करें यूज- रिलायंस भी अपने यूजर्स को जीरो बैलेंस में भी कॉल या एसएमएस की सुविधा फेस्टिव सीजन को देखते हुए शुरू करने जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने मेरा नेटवर्क सर्विस में इस फीचर को जोड़ा है। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को अपने मोबाइल पर  ACTCC लिखकर 53739 पर एसएमएस भेजना होता है।

वोडाफोन
कैसे करें यूज- वोडाफोन भी अपने उपभोक्ताओं को कुछ ऐसी ही सर्विस देता है लेकिन इसमें बैलेंस खत्म होने पर दोस्त या रिश्तेदार से जिसके पास वोडाफोन का नंबर हो उससे बैलेंस उधार लेना होता है। इसके लिए मोबाइल पर *131* एमआरपी* अपने दोस्त का नंबर डायल करना होता है। दोस्त की ओर से कंफर्मेशन मिलने पर आपको बैलेंस मिल जाता है।

ट्राई प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। प्रीपेड यूजर्स को अक्सर कॉल रेट कम करने, एसएमएस और वैलेडिटी के लिए रिचार्ज कराना पड़ता है। वो भी अलग-अलग। ऐसे में यूजर्स को काफी परेशानी भी होती है। मोबाइल फोन यूज करने के पहले यह ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं एसएमएस के ज्यादा पैसे न लग जाए तो एसटीडी कॉल करने पर ज्यादा बैलेंस खर्च हो जाएगा। ट्राई यूजर्स की ऐसी ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नई स्कीम शुरू करने जा रहा है।

प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को अब एसएमएस, कॉल रेट कम करने और वैलेडिटी के लिए अलग-अलग रिचार्ज वाउचर की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए मार्केट में जल्द ही कॉम्बो रिचार्ज वाउचर आएगा। इस रिचार्ज के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं। ट्राई की इस पहल के बाद मार्केट में कॉम्बो वाउचर्स आ जाएंगे। इससे खासतौर पर उन यूजर्स को फायदा मिलेगा, जो कि मोबाइल में अलग-अलग पैकेज और स्कीम को कराने के चक्कर में फंस जाते थे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!