नेताओं के जुलूस जलसों में ड्यूटी करते हैं 'खूंखार बाइकर्स गैंग'

भोपाल। राजधानी में आयोजित विभिन्न जुलूस और जलसों में ऐसे बाइकर्स भी भाड़े पर बुलाए जाते हैं, जो आदतन बदमाश होते हैं। ऐसे ही दो बाइकर्स गैंग के बीच खूनी खेल हो चुका है।

इसमें एक गैंग के सरगना ने दूसरे गैंग के मुखिया का मर्डर कर दिया था। इसका खुलासा तब हुआ जब कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या के आरोपी ने एक और मर्डर की प्लानिंग फेल हो गई। इनमें से एक आरोपी ने वर्ष, 2007 में सुनवाई के दौरान जज पर चप्पल भी फेंकी थी। पढिय़े सनसनीखेज खुलासा...

भोपाल क्राइम ब्रांच की सूचना पर निशातपुरा, एवं मिसरोद थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने जिला न्यायालय में पेशी के दौरान हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों को हथियारों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य संगीन वारदात का भी खुलासा हुआ।

यह हैं पकड़े गए आरोपी

​​फैजान पिता मोहम्मद अमीन उम्र 28 साल: निवासी बजरिया चौराहा, भोपाल।
नीतेश सोनाने पिता मोहन सोनाने उम्र 21 साल: निवासी डिपो चौराहे के पास, भोपाल।
शफीक अता पिता मो. अता, उम्र 37 साल: निवासी कल्लाशाह का अहाता, बरखेड़ी, भोपाल।
सुमित माखीजा पिता मोहन माखीजा, उम्र 22: निवासी मनं. 20, टीला जमालपुरा, भोपाल।
शाहरुख पिता मो. सलीम, उम्र 22 साल: निवासी मनं. 06 राजीव कालोनी,निशातपुरा, भोपाल।

पड़ताल के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

फैजान, नीतेश, शफीक के निशातपुरा में पकड़े जाने के बाद इनकी निशादेही पर सुमित और शाहरुख मिसरोद थाना क्षेत्र के तहत पकड़े गए। नीतेश ने खुलासा किया कि आसिफ और मुकेश यादव ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए मोटर साइकिल सवारों की बाइकर गैंग बनाई थी। इसमें 100 से अधिक आवारा किस्म के लड़के शामिल थे। यह ग्रुप भाड़े पर विभिन्न जुलूस, जलसों में भीड़ के रूप में शामिल होते थे।

और इसी दौरान हुई रंजिश

एक दिन बाइकर गैंग से अपने लड़के तोडऩे के कारण रंजिश के चलते आसिफ एवं सादाब ने वर्ष 2011 में एमपीनगर थाना क्षेत्र में मुकेश यादव की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में सादाब, आसिफ सूरज, नीतेश, पंकज, अनस, हबीब, मोहसिन, उमाशंकर सहित 9 आरोपी बनाए थे। इस मामले में सादाब उर्फ जहरीला एवं आसिफ जेल में बंद है। इनके दूसरे साथी जमानत पर हैं। सादाब और आसिफ को इस बात का शक था कि सूरज तिवारी इनकी जमानत में अड़ंगे डाल रहा है। इसी बात को लेकर जेल में बंदी मुलाकात के दौरान सादाब जहरीला से मिलने शफीक अता, फैजान, नीतेश, सुमित एवं शाहरुख गए थे।

फिर रची कोर्ट में हत्या की साजिश

आरोपियों ने एक साजिश रची कि वे कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान जब इंदौर जेल से शादाब जहरीला को कोर्ट में पेश करेंगे, उसी दौरान मुलाकात के बहाने या पेशी पर लाते-ले जाते समय एक देशी कट्टा पुलिस की नजर बचा कर शादाब जहरीला को दे देंगे। अगली कोर्ट पेशी पर जब जब सूरज तिवारी पेशी पर आएगा, उसी दौरान उसका मर्डर कर देंगे। हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसा नहीं हो सका।

शादाब उर्फ जहरीला ने पिछले साल भोपाल जेल में राकेश नाम के एक बंदी पर जानलेवा हमला किया था । जेल के अंदर हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद शादाब को इंदौर जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

आरोपियों पर कई संगीन जुर्म के आरोप

फैजान पिता मोहम्मद अमीन, लूट के अपराध में होशंगाबाद में बंद हुआ था। इसमें उसे 7 साल की सजा हुई है । आरोपी अभी जमानत पर था। भोपाल में भी फैजान के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। फैजान आदतन बकरी चोर भी है। फैजान ने 16 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर राजीव नगर, टीलाजमालपुर में नगर वाहन सेवा के ड्राइवर एवं कंडक्टर को छुरी मार दी थी।

नीतेश सोनाने लड़ाई-झगड़ा, हत्या का प्रयास एवं हत्या जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। शफीक अता एमपीनगर में बलवा, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार हो चुका है । इस आरोपी ने 19 जनवरी 2007 मे पेशी के दौरान जज पर चप्पल फेंकी थी। आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में 5 साल की सजा भुगत चुका है।

गोलू उर्फ सुमित माखीजा इन अपराधियों से हाल ही में संपर्क में आया है। यह गाड़ी चलाने में माहिर है एवं वारदात करने के लिए साथियों को गाडिय़ां उपलब्ध  करता था ।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!