जेपी के सिक्योरिटी गार्ड ने ग्रामीणों पर गोलियां बरसाईं, सात घायल

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जेपी संयंत्र द्वारा खेतों में की जा रही खुदाई का विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों पर गोलियां चला दी। इस फायरिंग में सात ग्रामीण घायल हुए हैं। इस फायरिंग के विरोध में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चक्काजाम किया।

माकपा राज्य समिति सदस्य रोहित तिवारी ने बताया कि बैजनाथ गांव के किसान खेतों में जेपी सीमेंट संयंत्र द्वारा की जा रही खुदाई का विरोध कर रहे थे। उनका आरोप है कि जे पी प्रबंधन इस जमीन पर अपनी खदान खोलने की साजिश में लगा था। गुरुवार को किसान इसका विरोध कर रहे थे तभी जे पी प्रबंधन से जुड़े लोगों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी।

तिवारी ने बताया कि गोली चलने में कई लोग घायल हुए हैं, सभी को रीवा के संजय गांधी मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का विरोध करते हुए माकपा ने चक्काजाम किया। पुलिस नियंत्रण कक्ष भी गोली चलने की बात स्वीकार रहा है। नियंत्रण कक्ष को सूचना 108 वाहन के जरिए मिली थी।

माकपा केंद्रीय समिति सदस्य बादल सरोज ने कहा है कि इस क्षेत्र में जेपी प्रबंधन की गुंडागर्दी की यह पहली घटना नहीं है। पिछले सप्ताह ही राज्य की भाजपा सरकार ने 22 सितम्बर 2007 को हुई फायरिंग के नामजद जे पी मालिकों को क्लीन चिट देकर उसका हौसला बढाया था। इस गोलीकांड में 22 साल के नौजवान राघवेन्द्र पटेल की मौत हो गई थी। गुरुवार को फिर गोलीकांड हुआ और पुलिस रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है।

बादल का कहना है कि जेपी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की नजदीकियां जगजाहिर हैं। धारा 302 में नामजद होने के बाद भी जेपी का एक मालिक मुख्यमंत्री की हर विदेश यात्रा में उनके साथ गया है, इतना ही नहीं सरकार ने अनेक सरकारी समितियों में उसे नामजद किया है।

माकपा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के इस रवैये से स्पष्ट है कि इस राज्य में जेपी ही कानून है, वही सरकार है, उसे ही सारे अधिकार हैं। माकपा ने सरकार के रवैए की भर्त्सना करते हुए, गोली चलाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके संरक्षण दाताओं के विरुद्घ भी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!