भोपाल। दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली खेप में करीब आधा दर्जन मंत्रियों की सीटें बदलने की संभावना है। इसके अलावा करीब 70 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
टिकट वितरण की दो दिन की मशक्कत के बाद शीर्ष नेतृत्व ने इस फैसले पर लगभग सहमति बना ली है। जिन मंत्रियों की सीट बदलना है उनमें अनूप मिश्रा, सरताज सिंह, रामकृष्ण कुसमारिया, जगन्नाथ सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह और हरिशंकर खटीक शामिल है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पिछले दो दिन से मुख्यमंत्री निवास में टिकट वितरण की प्रक्रिया में जुटे हुए थे। तीसरी बार सरकार बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व को एक-एक टिकट पर नाम तय करने में पसीना आ रहा है। दरअसल एक सीट से 10 से12 दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा रायशुमारी और सर्वे रिपोर्ट में आए दावेदार भी अलग-अलग है जिसके चलते संगठन की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर सिंगल नाम है और मौजूदा विधायक सीट निकाल सकता है।
पहली खेप में ऐसे 70 विधायकों के नाम पर सहमति लगभग बन गई है। हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकृत निर्णय नहीं लिया गया है। इनके नाम पैनल में चुनाव समिति और इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा आधा दर्जन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदले जाने पर सहमति बन गई है। बताया जाता है कि इन मंत्रियों का स्थानीय स्तर बहुत ज्यादा विरोध हो रहा है। इसमें से कई क्षेत्रों के लोग तो भोपाल आकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।
सूत्रों ने बताया जिन मंत्रियों की टिकट बदले जाना है उनमें अनूप मिश्रा, सरताज सिंह, रामकृष्ण कुसमारिया, जगन्नाथ सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह और हरिशंकर खटीक शामिल है। शीर्ष नेतृत्व भी मान रहा है कि यदि इन मंत्रियों के क्षेत्र नहीं बदले गए तो इसका खामियाजा चुनाव में उठाना पड़ सकता है। मालूम हो कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री मिश्रा का उनके क्षेत्र में काफी विरोध है।
वैसे भी वे अब तक चार बार चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें दो बार उन्होंने अपनी सीट बदली। मिश्रा सीट बदलने की मंशा पहले ही जता चुके थे। इसी तरह वन मंत्री सरताज सिंह का सिवनी मालवा में जमकर विरोध हो रहा है। पर्यटन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का पवई में जोरदार विरोध हो रहा है। पवई के लिए वे बाहरी है। कृषि मंत्री कुसमरिया ने दो दिन पहले तोमर से मुलाकात कर अपनी सीट बदलने की पहल की थी।