भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक

भोपाल। प्रदेश भाजपा दशहरा के ठीक बाद यानी 15 अक्टूबर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। इसमें ज्यादातर उन मौजूदा विधायकों के नाम होंगे, जिन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भारी मतों (20 हजार) से जीता है।

पार्टी स्तर पर नवरात्र के दौरान चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें कुछ नामों चर्चा होगी। केंद्रीय नेतृत्व ने भी संकेत दे दिया है कि पहली सूची को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहली सूची लगभग तैयार कर ली है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से इस संबंध में चर्चा हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता इस बात के लिए भी प्रयासरत हैं कि दीपावली से पहले सभी सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएं। तोमर ने मंगलवार को पार्टी दफ्तर में मीडिया से बातचीत में स्वीकारा कि दशहरा के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी। चुनाव समिति के गठन के सवाल पर तोमर ने कहा कि पूर्व में चुनाव समिति बनी हुई है। ऐसी कोई परिस्थितियां नहीं हैं कि पिछली चुनाव समिति को बदला जाए। इसमें एक-दो नाम जोड़े जा सकते हैं जो बतौर संशोधन होंगे।

जिलाध्यक्षों-संगठन मंत्रियों से चर्चा आज : भाजपा जिलाध्यक्षों व संगठन मंत्रियों की अहम बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे से पार्टी दफ्तर में होगी। इसे प्रदेश अध्यक्ष तोमर व मेनन संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इसमें आगामी चुनाव प्रचार व प्रबंधन पर चर्चा होगी। साथ ही तय किया जाएगा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ‘घर चलो अभियान’ के तहत हर घर में पार्टी का झंडा लग जाए।

दो विधायकों का विरोध, भाजपा दफ्तर में नारेबाजी : भाजपा में टिकट वितरण की कवायद के बीच मौजूदा विधायकों का विरोध भी शुरू हो गया है। मंगलवार को नरसिंहगढ़ (राजगढ़) के विधायक मोहन शर्मा तथा सुवासरा (मंदसौर) के विधायक राधेश्याम नानालाल पाटीदार के विरोध में कई कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से प्रत्याशी बदलने की मांग की।

राजगढ़ के जिला महामंत्री कैलाश राजा, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तथा आरके देशवाली समेत कई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, चुनाव प्रबंधन प्रभारी अनिल माधव दवे आदि से मुलाकात कर कहा कि मोहन शर्मा शिवसेना से भाजपा में आए और पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ क्षेत्र में व्यक्ति वादी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि रायशुमारी में दूसरे या तीसरे नाम जो भी हों, उन्हें टिकट दिया जाए। नरसिंहगढ़ के लोगों ने पार्टी दफ्तर में नारेबाजी भी की। पाटीदार के विरोधियों ने भी तोमर व मेनन से प्रत्याशी बदलने का दबाव बनाया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!