हरपालपुर। हरिहर रोड रेलवे क्रासिंग के पास निवासी जगदीश सोनी के यहां बीती मंगलवार की रात्रि करीब 2 बजे के बीच पिछले दरवाजे से घुसे अज्ञात लुटेरों ने दंपती की पिटाई कर अलमारी से लाखों रूपये के सोने चांदी के कीमती आभूषण व नगदी से हाथ साफ कर भागने में सफल रहे।
पवन गुप्ता 24 ने बताया कि चडडी बनियान में अज्ञात चोरो ने पिछले दरवाजे से घर के अंदर प्रवेश कर चाची गीता पति जगदीश सोनी के सिर पर राड से हमला किया उसके बाद भाई अंकित 17 को पीटा व जगदीश सोनी पर कट्टे की वट से हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर कमरे में प्रवेश कर अलमारी की तिजोरी तोडकर करीब 45 किलो चांदी व लगभग 3 पाव सोने के आभूषण और 2 लाख रूपये नगद ले जाने मे सफल रहे।
बताते है चोरों ने जगदीश का मोबाइल छीनकर तख्त के नीचे फेंक दिया जिससे वह किसी को फोन पर जानकारी न दे सके। घटना की जानकारी जगदीश ने पास ही कपासमिल में रह रहे अपने बडे भाई विजय को जगाकर दी।
पवन सोनी ने भोपाल समाचार को बताया कि घटना के कुछ समय बाद गश्ती पर निकले पुलिस वाहन को रोककर परिजनों ने धटना की जानकारी से अवगत कराया जिस पर पुलिस ने गम्भीर रूप से जख्मी लोगों को समीपस्थ स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया जहां से डाक्टर ने गीता सोनी व पुत्र अंकित को छतरपुर के लिए रिफर कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही छतरपुर एसपी ललित साक्यवार सीएसपी पाण्डे तहसीलदार एसडीएम व डाग स्क्वाड एफएसएल टीम ने धटना स्थल का मुआयना किया। धटना से आक्रोशित नागरिकों ने पुलिस के खिलाफ सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाजार बन्द रखा व थाना हरपालपुर पहुंचकर लूट का सुराग लगाने और आरोपियों को 3 दिन के अंदर पकडने व टीआई के खिलाफ कार्यवाही किये जाने सम्बधी एसपी को ज्ञापन सौपा।
माह का अंत और शुरूआत पुलिस के लिए उथल पुथल भरा रहा-बीता सितम्बर माह का आखिरी सप्ताह और अक्टूबर माह का पहला सप्ताह पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा उल्लेखनीय होगा कि 26 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे पुरानी गल्लामण्डी रोड सीमेंन्ट व्यावसायी रामस्वरूप अग्रवाल के पुत्र सन्तोष अग्रवाल की दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने कटटे की नोक पर करीब 4 लाख रूपये से भरी तिजोरी लूटकर भाग जाने में सफल रहे वहीं 27 सितम्बर की रात्रि राजा कालोनी में अज्ञात चोरो ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाकर सफाई दरोगा विजय वाल्मीक के घर से बख्से के अंदर रजाई में रखे 20 हजार रूपये पत्नि की नाक की कील व 250 रूपये ले जाने में सफल रहे थे वहीं संत राजा के यहा ये 11 हजार रूपये नगद 2 चांदी की चूडी ले जाने में सफल रहे तीसरी चोरी नरेश सोनी के यहां का ताला चटकाया पर आहट सुनकर भाग निकले।