शिवपुरी। सरकार द्वारा जारी किये गये समान कार्य समान वेतन के विसंगतिपूर्ण आदेषों मे षंषोधन की मांग को लेकर अडे अध्यापकों ने आज दूसरे दिन भी डी ई ओ कार्यालय के पास अन्नागिरि दिखाते हुये टोपी पहनकर अपना विरोध प्रदर्षन जारी रखा तथा षुक्रवार षाम 4 वजे धरना स्थल पर एकत्रित होकर जिलाधीष को मुख्यमंत्री के नाम अपना अंतिम ज्ञापन सौपनें एवं 21 की रात्रि भोपाल दषहरा मैदान के लिये कूच करने की व्यापक रणनीति बनाई ।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा कोर कमेटी की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंषी एवं राज कुमार सरैया ने संयुक्तरूप से वताया कि अध्यापकों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहेगा आज षाय 4 बजे अध्यापक धरना स्थल पर एकत्रित होकर जिलाधीष महोदय को मुख्यमंत्री के नाम अपना अंतिम ज्ञापन सौपेंगे तथा सभी साथी 21 की रात्रि भोपाल दषहरा मैदान के लिये कूच करेंगे ।
संगठन के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंषी एवं सुनील उपाध्याय, मनमोहन जाटव, राजबिहारी षर्मा, वेद प्रकाष षर्मा, राजीव बाथम, नीरज सरैया, राकेष सरैया, उमेष करारे, पवन अवस्थी, करन राठौर, सन्तोश यादव, योगेन्द्र सिंह तोमर, भूपेन्द्र सिंह माहौर, सुनील वर्मा, रवीन्द्र द्विवेदी, श्रीराम अहिरवार, प्रकाष सिंह धाकड, देवेन्द्र उचारिया, रामसेवक वर्मा, रामेष्वर गुप्ता, वल्लभ कुमार,राजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र षिवहरे, राकेष फौजदार, मनोज खत्री, ओमपुरी गोस्वामी, दिनेष षर्मा, तनुजा गर्ग, गीता अहिरवार, ममता षर्मा, आदि अध्यापकों ने अपनी मांग जारी आदेषों की विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान के आदेषों मे संषोधन, नियुक्ति दिनांक से गणना, 1.86 के फार्मूले से वेतन गणना, 1 लाख 50 हजार सहायक अध्यापकों को दी अंतरिम राहत की राषि दोगुनी की जाये, प्रारंभिक वेतनमान क्रमषः 7440, 9300, 10230, 12090 वित्त विभाग के आदेष दिनांक 20.08.2009 के अनुसार निर्धारित किया जाये, तथा स्थानान्तरण नीति अभी लागू की जावे चाहे लाभ चुनाव वाद मिले व समूह बीमा का लाभ आदि के आदेष षीघ्र जारी करने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है । म.प्र.षासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रघुवंषी ने कहा कि सरकार हमे 2017 मे समान कार्य समान वेतन चार किस्तों मे देकर अगला चुनाव भी मेनेज करना चाह रही है जिस पर हम भी 2013 मे विधानसभा 2014 मे लोकसभा 2015 नगरीय निकाय 2016 मे पंचायत चुनाव मे अपना कर्ज चुकायेगें ।
संयुक्त मोर्चा अध्यापक कोर कमेटी
समस्त अध्यापक संघ