भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश के तमाम गुरूजियों एवं उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई सालों से एक अदद पक्की नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे गुरुजियों ने इस घोषणा के बाद सबसे पहले प्रथमपूज्य श्री गणेश जी को नमन किया एवं उनके दर्द को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बने भोपालसमाचार.कॉम का आभार जताया।
शाजापुर से लगातार इस मामले को उठाते रहे नरेन्द्र तिवारी ने भोपालसमाचार.कॉम को भेजे मेल में लिखा है कि:-
भोपाल समाचार डाट काम का आभार जिन्होने गुरूजीयों की पीड़ा लगातार सरकार तक पहॅुचाई और गुरूजीयों के जीवन को सुधारा सभी गुरूजीयों की और से मैं नरेन्द्र तिवारी भोपालसमाचार.कॉम की पूरी टीम का आभारी हॅू जिन्होने गुरूजीयों की समस्या लगातार सरकार तक पहॅुचाई और माननीय यशस्वी मुख्यमंयी श्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता एवं अन्य शिक्षकों के साथ-साथ गुरूजीयों पर मेहरबान हुए मैं श्री गणेश भगवान से प्रार्थना करता हॅू माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय को लगातार मुख्यमंत्री की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें एवं आने वाले चुनावों में उन्हें रिकार्ड मतों से जिताएं।
इन्हीं शुभकानाओं के साथ।
नरेन्द्र तिवारी
जिला-शाजापुर,म.प्र.
98278.09595