कांग्रेस की चुनावी डबलडेकर और बीजेपी के अधूरे बीआरटीएस का उद्घाटन आज

shailendra gupta
शैलेन्द्र पारशर 7566984906/भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 सितम्बर को लगातार दो यातायात संसाधनों का शुभारंभ होगा। इधर कांग्रेस की चुनावी डबलडेकर रेल की पटरी पर दौड़ेगी तो उधर अधूरे बीआरटीएस का उद्घाटन कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

एक तरफ कांग्रेस ने होली से लेकर आज तक डबलडेकर को केवल इसलिए उलझाकर रखा ताकि चुनावी फायदा बटोरा जा सके तो उधर शिवराज सरकार लाख कोशिशों के बावजूद निर्धारित समय पर बीआरटीएस का काम पूरा नहीं करवा पाई और आचार संहिता के डर से उसका उद्घाटन तय कर ​दिया।

चुनाव से पूर्व आनन- फानन में तैयार किए गए बीआरटीएस में कई खामियां है और यह इसके निर्माण की शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रहा है।  बीआरटीएस की तकनीकी खामियों के पीछे  ही इसकी असफलता को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसमें बस स्टाप तक जाने का रास्ता सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है और उसमें दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

हाल ही में  विजय नगर निवासी प्रसून तवारी बीआरटीएस की अधूरी निकासी व्यवस्था से एक्सीडेंट के शिकार हो गए। ऐसी दुघटनाएं आए दिन हो रही हैं।  वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर ऐसे रास्तों को बंद कर दिया गया है जो तीस साल पुराने थे । ऐसा ही एक मामला कोहे -ए-फिजा में अस्पताल के पीछे का है यहां सौ फ्लैट का रास्ता बंद कर दिया गया और वहीं दूसरी ओर सामने ग्रासिम के एक बंगले को रास्ता दिया  गया

। जो नया वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है वहां फिलफोरा रेस्टारेंट और आपूर्ति की पार्किंग होती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं । पिछले दिनों यहां एक कार नीचे दस फीट गहरी खाई में गिर गई थी संयोगवश किसी की जान नहीं गई  ।  इस बारे में प्रभारी इजीनियर और कमिश्रर से भी शिकायत की गई । विधायक पारस सखलेचा जो विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष हैं के पत्र के बावजूद बंद रास्ता चालू नहीं करवाया गया।

उलटे कमिश्रर ने कालोनीवासियों से कहा आप लोकायुक्त और कोर्ट में जाने के लिए स्वतंत्र हैं। कोई योजना जहां लोगों की सुविधा के लिए बनती है अधिकारी इसमें पतीला लगाने से नहीं चूकते । शिकायत करो तो कहीं सुनवाई नहीं होती आखिर जनता कहां जाए। 

महापौर कृष्णा गौर ने गुरुवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर बताया कि बीआरटीएस का लगभग 80 प्रतिशत कार्य हो गया है बाकी कार्य उदघाटन के बाद हो जाएगा। 

पीडि़त  प्रसून तिवारी - का कहना है कि बस स्टॉप पर जाने के लिए सड़क पार करने पर मैं दुर्घटना का शिकार हुआ । भविष्य में भी ऐसे हादसे होते रहेंगे । इसमें तकनीकी खामियां हैं।

सोहेल खान कोहेफिजा
हमने कई बार नगर- निगम कमिश्रर से शिक ायत की उन्होंने कहा मैं अपना बीआरटीएस नहीं तोड़ंगा जबकि कालोनी के अंदद बस तो चलेगी नहीं सामने एक बंगले को  रास्ता दिया गया और सौ फ्लैट का रास्ता बंद कर दिया । कमिश्रनर ने कहा आप लोकायुक्त और कोर्ट में जाने के लिए स्वतंत्र हैं ।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!