भोपाल। बच्चों की किलकारी में ईश्वर का निवास होता है इस पुनीत कार्य के लिये बधाई। श्री चौहन ने जनसंवेदना परिसर के बाल उद्यान का उद्घाटन करते हुये अपने विचार व्यक्त किये। श्री चैहान नगर निगम में जोनल अध्यक्ष हैं।
समारोह की अध्यक्षता आई.एफ.डब्ल्यू.जे. के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने की। श्री चैहान ने इस अवसर पर जनसंवेदना से जुड़ने तथा सम्पूर्ण सहयोग की भावनायें व्यक्त की उन्होंने उद्यान परिसर के नवीनीकरण तथा तीन अन्य झूले, बच्चों की ट्रेन तथा तीन बैंचे प्रदान करने की घोषणा की। इस समारोह में विषेष रूप से पार्षद किषन सूर्यवंषी, केषवचन्द्र जैन, गिरिराज किषोर, राजेन्द्र जैन, डाॅ. सविता, मनोज चतुर्वेदी, हरिमोहन मोदी, दीप्ति मालवीय,रूबी यादव, माही श्रीवास्तव, मीना नामदेव उपस्थित थे।
इसके पूर्व जनसंवेदना परिसर के प्रमुख राधेष्याम अग्रवाल के संस्था का परीचय दिया तथा अतिथियों का पुष्पाहारों से स्वागत किया। अध्यक्षता करते हुये रामगोपाल षर्मा ने कहा कि इस संस्थान द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में आज से एक और योजना का सूूत्रपात हुआ है यह सराहनीय है इस उद्यान से उन गरीब, बेसहारा, अनाथ बच्चों को भी मनोरंजन का लाभ मिलेगा जो अभी तक वंचित थे। श्री षर्मा ने विष्वास व्यक्त किया कि जनसंवेदना जो संकल्प करती है वह पूरा होता हैं। अंत में संस्था के संरक्षक मंडल के सदस्य वास्तुविद् सुयष कुलश्रेष्ठ ने परिवार के सदस्यो का आभार व्यक्त किया।