जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम को देंगे ज्ञापन

shailendra gupta
पांढुरना। अध्यापक संशाशि संयुक्त मोर्चा के संयोजक मुरलीधर पाटीदार एवं ब्रजेश शर्मा के आव्हान पर आगामी 22 सितम्बर 2013 को प्रदेश सरकार की अध्यापकों के साथ की गई वादा खिलाफी के विरोध में प्रदेश के अध्यापकों द्वारा आयोजित एक दिवसीय वादा निभाओ रैली एवं धरना प्रदर्शन जो कि, भोपाल के दशहरा मैदान में होना है में विकास खण्ड पांढुरना के अध्यापक शामिल होंगे।

मोर्चा के विकास खण्ड प्रवक्ता दिनेष डोंगरे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये विकास खण्ड के समस्त अध्यापकों को 21 सितम्बर को जवाहर पार्क बस स्टॅण्ड पांढुरना में सायंकाल 7ः00 बजे एकत्रित होकर मुख्यमंत्री महोदय को जनआषिर्वाद यात्रा के पांढुरना में आगमन के अवसर पर ज्ञापन देकर नागपूर-आमला पैसेंजर टेªन से रवाना होकर विगत् 04 सितम्बर को अध्यापकों के सम्बंध में जारी विसंगतिपूर्ण आदेष के विरूद्ध अपना आक्रोष अभिव्यक्त करने का आव्हान किया गया है। 

विदित् हो कि, विगत् दिनों जारी आदेष में अत्यधिक विसंगतियाँ शासन के द्वारा जान-बूझकर रखी गई है, जिससे अध्यापकों में आपस में ही घमासान हो और इस फूट का लाभ शासन ले सके। प्रदेष की सरकार के द्वारा जब से सत्ता सम्भाली गई है तब से आज तक जितने भी आदेष जारी किये गये वे सभी विसंगतिपूर्ण थे जिससे अध्यापक उन विसंगतियों को दूर करने में ही लगे रहे और सरकार समान काम-समान वेतनमान एवं षिक्षा विभाग में संविलियन के अपने चुनावी घोषणा पत्र 2003 में किये वादे से बचती रहे।

संयोजक रमेष पाटिल ने कहा है कि, प्रदेष के मुखिया श्री षिवराजसिंह चैहानजी का आगमन 21 सितम्बर को सायंकाल में जनआषिर्वाद यात्रा के दौरान पांढुरना में हो रहा है, जिसमें पांढुरना के अध्यापक मोर्चा द्वारा प्रदेष के मुखिख को ज्ञापन देकर विसंगतिर्पूा आदेष को रद्द कर संषोधित आदेष जारी कर एक किष्त में समान काम-समान वेतनमान देकर षिक्षा विभाग में संविलियन कर अपना वादा निभाने का ज्ञापन दिया जायेगा। इसके बाद अध्यापक भोपाल के लिये रवाना होंगे। 

अध्यापक मोर्चा के अध्यक्ष नरेन्द्र बाम्बल, दषरथ पठाडे, मो.युनूस शेख, गणपत कावल, प्रवीण षिवहरे, कैलाष कलमधाड़, संजय आसरे,संजय आरघोडे,संजय करडे, रीता मलहोत्रा, नंदिता धुर्वे, राजेष सहारे, तरूण पराड़कर, मोहन किनकर एवं समस्त अध्यापक मोर्चा के पदाधिकारियों ने विकास खण्ड के अध्यापकों से भोपाल अधिक से अधिक संख्या में चलने की अपील की है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!