भोपाल. निजी प्रैक्टिस पर पाबंदी से नाराज प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर रविवार को भोपाल में विरोध रैली निकालेंगे। इंदौर जिले से 100 और संभाग से 400 से ज्यादा डॉक्टर सुबह भोपाल रवाना होंगे। वहां वे इकबाल मैदान पर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रदर्शन करेंगे।
मप्र चिकित्सा संघ का दावा है कि प्रदेशभर से डेढ़ हजार डॉक्टर्स मैदान पर जमा होंगे। उनकी मांग है कि प्रैक्टिस पर लगी पाबंदी वापस ली जाए। संघ के प्रांतीय सचिव डॉ. माधव हसानी ने कहा कि जब कार्रवाई की बात आती है तो रोज नए तुगलकी आदेश निकाल दिए जाते हैं। यदि डॉक्टर्स काम नहीं कर रहे हैं तो उनकी रिटायरमेंट की उम्र क्यों बढ़ाई जा रही है।