नई दिल्ली। पहले से महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए आसियाने का सपना अब और महंगा हो गया है। प्रमुख स्टील कंपनियों ने अपने सभी उत्पादों के दाम ढाई हजार रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं। इससे कारों और कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा तय है।
जिन कंपनियों ने दाम बढ़ाने की घोषणा की है, उनमें सरकारी कंपनी सेल के अलावा निजी कंपनियां जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल), जेएसडब्ल्यू स्टील और एस्सार स्टील शामिल हैं। टाटा स्टील और राष्ट्रीय इस्पात निगम भी कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है।
जेएसपीएल के डिप्टी एमडी वीआर शर्मा का कहना है कि रुपये की कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और परिवहन खर्च बढ़ने से निर्माण लागत में इजाफा हुआ है। इसका बोझ उपभोक्ताओं पर डालना जरूरी हो गया था।