गैरतगंज।राकेश गौर। रायसेन जिले के गैरतगंज मुख्यालय में गुरूवार की सुबह लगभग 12 बजे वार्ड 7 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नि की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मृतका की छोटी बेटी ने पुलिस को दी। मौके से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह मुख्यालय गैरतगंज के वार्ड क्रं 07 किसानी मौहल्ला में किराए से रहने वाले कमलेष रेकवार उम्र लगभग 40 वर्ष ने अपनी पत्नि जानकी बाई उम्र 37 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मृतक की लडकी ने पुलिस को दी। घटना के समय सुबह कमलेष एवं उसकी पत्नि के बीच आपसी झगडा हुआ। पडोसियों की माने तो पति कमलेष आए दिन शराब के नषे में अपनी पत्नि के साथ मारपीट करता था।
घटना के दिन भी पति सुबह से ही नषे की हालत में अपनी पत्नि से झगडा कर रहा था। इसी बीच आरोपी ने अकेले में सुनसान होने का फायदा उठाकर अपनी पत्नि को धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या इतने शातिर तरीके से की, कि किसी को हत्या का पता ही नही चल सका।
हत्या के बाद आरोपी अपनी करतूत छुपाने के लिए पत्नि की लाष को एक लोहे की बडी पेटी में बंद करके रफूचक्कर होने की जुगाड में था परन्तु मौके पर उसकी छोटी बेटी के आ जाने एवं घर का सामान अस्त व्यस्त होने की आंषका तथा मां के घर पर न होने का कारण पूछने पर आरोपी भाग गया। वही मृतक की बेटी द्वारा पेटी खोलने पर उक्त हत्या की जानकारी मिली। जिसकी सूचना गैरतगंज पुलिस को दी गई। घटना के बाद मृतका की लाष को गैरतगंज अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु लाया गया। जहां सैकडो लोगो की भीड इकठठी हो गई।
आए दिन होते थे झगडे
इस घटनाक्रम के बाद आरोपी एवं मृतक के बीच आएदिन झगडे होने की बात सामने आई है। पडोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मृतक का दूसरा पति था। एवं आरोपी शराब का आदि होने के कारण अपनी पत्नि के साथ मारपीट करता रहता था।
घटना के दो दिन पूर्व मृतक महिला ने अपने पति के खिलाफ नषे में मारपीट एवं गालीगलौच की रिपोर्ट गैरतगंज थाने में दर्ज कराई थी जिसके चलते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 का केस बनाया था। परन्तु मामूली धारा एवं मुचलके पर आरोपी जल्द छूट गया। और गुरूवार को इस घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष कर रही है।
घटना के दो दिन पूर्व मृतक महिला ने अपने पति के खिलाफ नषे में मारपीट एवं गालीगलौच की रिपोर्ट गैरतगंज थाने में दर्ज कराई थी जिसके चलते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 का केस बनाया था। परन्तु मामूली धारा एवं मुचलके पर आरोपी जल्द छूट गया। और गुरूवार को इस घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष कर रही है।