मांगे पूरी हुईं, अध्यापकों का धरना स्थगित: पाटीदार

भोपाल। अध्यापक नेता मुरलीधर पाटीदार ने 22 सितम्बर को भोपाल में आयोजित होने जा रहे विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। एसएमएस के जरिए श्री पाटीदार ने भोपाल समाचार को बताया कि उनकी मांगे पूरी हो गईं हैं अत: धरना स्थगित कर दिया गया है।

इधर एक ईमेल में मनोज मराठे ने बताया कि अध्यापको को शासन ने समान कार्य के आदेश मे क्रमोन्नति व अन्य विसं​गतियों को लेकर आक्रोश के चलते मुख्यमंत्री ने आज पाण्डूरणा की अपनी जनसभा मे तीन दिवस मे हड़ताल अवधि के वेतन के आदेश व क्रमोन्नति के आदेश शीर्घजारी करने की घोषणा की है।

उक्त जानकारी अध्यापक नेता मुरलीधर पाटीदार ने दूरभाष पर देते हुऐ बताया की इस के चलते हमने 20 सितम्बर रविवार को भोपाल मे आयोजीत धरना कार्यक़म वापस ले लिया है यह समाचार भोपाल समाचार मे दे दो जिस से हमारे सभी अध्यापक भाईयो को तत्काल यह जानकारी मिल सके।

मुख्यमंत्री की घोषणा पर पाटीदार जी व श्री मराठे ने अध्यापक मोर्चे की ओर से हर्ष व्यक्त करते आभार मानते हुवे अन्य विसंगतियों शीर्घ उचित पहल कर ने कि आशा व्यक्त की है!

मनोज मराठे
9826699484
मुरलीधर पाटीदार
9425021575

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!