भिंड जिला कांग्रेस ने की टिकिट के दावेदारों से दस-दस हजार की वसूली

भोपाल। भिंड में शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैली में टिकट के दावेदारों को मंच पर बैठाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने उनसे दस-दस हजार रुपए वसूलना शुरू कर दिए थे।

प्रदेश कांग्रेस को जब इस बात की जानकारी मिली तो स्थानीय नेताओं को दावेदारों का पैसा वापस करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों ने दावेदारों का पैसा वापस करना शुरू कर दिया है।

विदिशा से शुरू हुए कांग्रेस के चुनाव अभियान के तहत शुक्रवार को श्योपुर, दतिया और भिंड में दिग्गज नेताओं की सभा होना है। भिंड में जिला कांग्रेस ने इस सभा में आ रहे खर्च की भरपाई के लिए दावेदारों से दस-दस हजार की वसूली का फार्मूला बनाया। दावेदारों को इसकी एवज में मंच पर बैठाने का लालच दिया गया और इनके लिए मुख्य मंच के समीप एक अतिरिक्त मंच भी बनाया गया।

जिले की पांच विधानसभा सीटों के लगभग 35 दावेदारों में से 18 ने जिला कांग्रेस को यह राशि सौंप दी थी, लेकिन कुछ दावेदार इससे सहमत नहीं थे। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेताओं को कर दी। आखिरकार प्रदेश कांग्रेस ने जिला कांग्रेस को राशि लौटाने को कहा।

शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहीश खान ने दस-दस हजार रुपए वसूले जाने का निर्णय होने की बात स्वीकार की है। उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश के बाद राशि लौटाई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने गलत निर्णय ले लिया था। उसे बदलवा दिया गया है। अब किसी दावेदार से पैसा नहीं लिया जा रहा है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!