मंदसौर(राधेश्याम मारू)। सेसड़ी गांव में गांधीसागर बांध का पानी घुसने एवं गांव के डूब जाने के खतरे से चिंतित ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया।
संजीत के पास टिडवास ग्राम पंचायत के सेसड़ी गांव में गांधीसागर का पानी घुसने से ग्रामीण परेशान हो रहे है, साथ मवेशी भी जहरीले जानवर के काटने से मर रहे है, पानी भरा रहने से बीमारीयां बढ़ रही है, अगर जलस्तर बढ़ता है तो पूरा गांव कभी भी डूब सकता है, ग्रामीणो ने उक्त समस्याओ को लेकर कई बार प्रशासनिक स्तर पर शिकायत की गई लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही मिला।
कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र गांव सेसड़ी के ग्रामीणों के साथ कल 1 सितम्बर प्रातः 11 बजे से जल सत्याग्रह करने को विवश हुए। जोकचदं ग्रामीणो की माॅगो को लेकर अड़े रहे, वही प्रशासन की ओर से एसडीएम हैरान व परेशान थे कि ग्रामीणो की समस्या व मांगो का निराकरण त्वरित कैसे संभव होगा।
संजीत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी ने बताया कि पूर्व मे ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रशासन से अन्य जगह विस्थापित करने की मांग को लेकर कई बार अवगत कराया, लेकिन उन्हें विस्थापित नही किया गया, ग्रामीणों को अन्य जगह विस्थापित नही करने की दशा में कल जल सत्याग्रह की शुरुआत की गई। प्रशासन द्वारा ग्रामीणो की समस्या के निराकरण हेतु 15 दिवस की समय मौहलत मांगने पर जल सत्यग्रह आंदोलन स्थगित किय गया।
