व्यापम ने बदला इतिहास, देवी अहिल्याबाई को बताया ग्वालियर की रानी

भोपाल। व्यापम में इन दिनों जो ना हो वही कम है। दिनांक 1 सितम्बर को आयोजित आयुष पेरामेडिकल स्टाफ भर्ती की परीक्षा में व्यापम का प्रश्न था देवी अहिल्याबाई कहां की रानी थीं, और व्यापम के अनुसार सही जवाब है ग्वालियर। इसके अलावा भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब व्यापम के पास ही गलत हैं।

कुछ परीक्षार्थियों ने भोपालसमाचार डॉट कॉम को इसकी जानकारी भेजी है। हम सीधे सीधे आपको वही मेल पढ़ा दे रहे हैं देखिए क्या मजाक किया है व्यापम ने परीक्षार्थियों के साथ।

1 सितम्बर को आयुष पेरामेडिकल स्टाफ भर्ती की परीक्षा व्यापम ने ली जिसके प्रश्नपत्र में कई गलतियाँ थी, जिसका विवरण यह है|

देवी अहिल्या बाई कहाँ की रानी ?
व्यापम का  कहना  है ग्वालियर की रानी थी |

सबसे सिंचित जिला  कौन सा है ?
व्यापम का कहना है ग्वालियर
जबकि होंसंगावाद  हैं |

नर्मदा नदी कहाँ गिरती है ?
व्यापम कहता है बंगाल की खाड़ी
जबकि नर्मदा भड़ौच  के पास खंवात  की खाड़ी  में गिरती  है |


प्रथम तापीय विधुत स्टेशन कौन सा है ?
व्यापम का कहना  हैं अमरकंटक
जबकि चांदनी ताप गृह 1 9 5 3  में बना |

कई प्रश्नों की संरचना  ही गलत है

जैसे कि रोजगार गारन्टी योजना  आरम्भ  कब हुई ?
तो ये योजना 2 0 0 5 में आरम्भ  हुई ,
और 2 फरबरी 2 0 0 6 को लागू  हुई ,
व्यापम कहता है 2 0 0 6 को आरम्भ हुई |

ईक प्रश्न में  पूछा  गया  कि कौनसा  जोड़ा सही नहीं है
जबकि उक्त  जोड़ो  में 3  जोड़े गलत है |
व्यापम द्वारा जारी  की गई उत्तर शीट  भी संलग्न है |


-उदित तिवरी .शीतल वर्मा  [शिक्षक ] .अजय कश्यप [शिक्षक ] .जयनारायण साहू  [शिक्षक ]  शुशील शाक्य  [शिक्षक ] -कुम्भराज ,जिला गुना [म ० प्र ० ]
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!