भोपाल। आरकेडीएफ कॉलेज में फार्मेसी सेकंड ईयर में पढऩे वाली एक स्टूडेंट ने मंगलवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसने तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कॉलेज की 4 लड़कियों द्वारा उसे परेशान करने का जिक्र किया है।
पुलिस के मुताबिक, कमला नगर स्थित जीवन विहार काम्पलेक्स में रहने वाली अनिता शर्मा आरकेडीएफ कॉलेज में फार्मेसी सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। अनिता के सुसाइनोट में उसके ही कॉलेज की 4 सीनियर्स लड़कियों के बारे में लिखा है कि वे उसे पिछले एक साल से परेशान कर रही थीं।
मृतिका ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि ये लड़कियां शुरू से ही उसे परेशान करती थीं। अब उससे नहीं सहा जाता। अब वो तो जा रही है, लेकिन इसकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी।