भोपाल। आरकेडीएफ फार्मेसी कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा अनीता शर्मा की सुसाइड मामले में गुरुवार को पुलिस कॉलेज पहुंची। पुलिस सुसाइड नोट में दर्ज चारों सीनियर्स छात्राओं और फैकल्टी मेंबर मनीष गुप्ता को पूछताछ के लिए महिला थाने ले गई थी। जहां पूछताछ के बाद चारों छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई आज गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के सख्त निर्देशों के बाद आनन फानन में की गई।
पुलिस सुबह कॉलेज पहुंची और वहां मृतिका के क्लास में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने फैकल्टी मेंबर के भी बयान लिए।
उधर, कॉलेज के प्रिंसीपल राजीव चंडोक ने कहा कि यदि पुलिस जांच में चारों छात्राओं और फैकल्टी मेंबर के खिलाफ आरोप बनते हैं, तो उन्हें तत्काल कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अनीता शर्मा ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा ली थी। उसने अपने तीन पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी चार सीनियर्स और फैकल्टी मेंबर पर रैगिंग के दौरान परेशान करने की बात लिखी थी।