दमोह। मध्य प्रदेश के तारादेही थाना क्षेत्र के सर्रा मार्ग पर सोमवार की रात शराब माफिया ने थाने के आरक्षक कालूराम को जीप से रौंद दिया। यह सनसनीखेज वारदात उस वक्त हुई, जब आरक्षक एक सहकर्मी के साथ शराब लदी जीप का पीछा कर रहा था।
आरक्षक को रौंदने के बाद जीप सवार आरोपी फरार हो गए। गंभीर हालत में आरक्षक को जबलपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वारदात के बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 30 हजार की शराब भी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
तारादेही थाना प्रभारी रवींद्र तोमर ने कहा, शराब माफियाओं ने शराब से लदी जीप का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी कालूराम को जीप से रौंद दिया है। उसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।