मध्यप्रदेश के मोदी समर्थक मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने भारत को कहा 'लल्लू देश'

भोपाल। मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि हम लल्लू देश के नागरिक हैं। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में पकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी पर विजयवर्गीय ने मंगलवार को ट्विट किया है, कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि हम लल्लू देश के नागरिक हैं, देश को चाहिए एक सशक्त नेतृत्व, नमो नमो।

विजयवर्गीय ने इस ट्विट के जरिए इशारों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सशक्‍त नेतृत्वकर्ता भी बताने की कोशिश की है। कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी शब्द का संक्षिप्त रूप नमो लिखा है।

विजयवर्गीय ने पहले भी खड़ा किया था विवाद 

दिल्ली गैंगरेप पर देशभऱ में मचे हंगामे और आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के मंत्री ने बेतुका बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है। एमपी कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को महिलाओं की नैतिकता से जोड़ दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि जो महिला नैतिकता की लकीर को पार करेगी, उसे सजा जरूर मिलेगी। विजयवर्गीय ने रामायण का हवाला देते हुए कहा कि एक मर्यादा होती है, जब मर्यादा का उल्लंघन होता है तो सीता का हरण हो जाता है।

रावण का उदाहरण दिया था

लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है। उस लक्ष्मण रेखा को जो भी पार करेगा तो रावण सामने बैठा है, वो सीता हरण करके ले जाएगा। विजयवर्गीय के इस बयान ने बीजेपी के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी है। एक तरफ तो बीजेपी गैंगरेप की घटना के बाद कानून में बदलाव के लिए सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है, वहीं बीजेपी के मंत्री का बयान उसकी कोशिशों और छवि पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है। इससे पहले भी एक बीजेपी नेता इसी तरह का बयान दे चुके हैं जिसे लेकर विवाद पैदा हुआ था।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!