मंदसौर/उमेश नेक्स। एक तरफ जहा नितिन गडकरी की सभा के बाद भारी बारिश से तम्बू गिर जाने से अफरा तफरी का माहोल था तो वही दूसरी और संघ कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर माहोल को तनाव पूर्ण बना दिया है।
हुआ यूं कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया द्वारा गत दिनों संघ के खिलाफ जो बयान दिया था उस का असर आज मंदसौर के संघ कार्यकर्ताओ पर हुआ पहले तो संघ कार्यकर्ता भूरिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन देने की योजना बनाई और इसी योजना के तहत बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता शहर के गाँधी चोराहे पर इक्कठे हुए जहाँ मोके पर पुलिस भी उपस्थित थी बावजूद इसके नारे लगाते लगाते संघ कार्यकर्ता उग्र हो गये और देखते ही देखते सभी संघ कार्यकर्ता पास ही स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर हमला बोल दिया।
तब कांग्रेस कार्यालय में तो कोई कांग्रेस नेता नही थे चैनल गेट पर ताला लगा था तो कार्यकर्ता चेनल गेट तोड़ कर कांग्रेस कार्यालय में घुस गये और खूब तोड़ फोड़ की... गाँधी चौराहे पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का
माहौल बन गया बाद में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा... उसके बाद कांग्रेस के नेता कार्यालय पहुंचे और इस घटना पर अपना विरोध जताते हुए पुलिस में घटना की शिकायत की।