कालापीपल। नगर के तहसील परिसर के समीप स्थित निवास पर 300 रूपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी को लोकायुक्त टीम ने पकडा है।
जानकारी के अनुसार गाव मांदलाखेडी निवासी कैलाश पिता बापूलाल ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि नई ऋण पुस्तिका लेने के लिए ग्राम मांदलाखेडी की पटवारी जरीना खान 500 रू की रिश्वत की मांग कर रही है।200 रू मेरे द्वारा पहले दिए जा चुके है। 300 रू ऋण पुस्तिका लेने के साथ देने को कहा था। 300 रू के साथ शाम 4 बजे लोकायुक्त टीम के साथ आए कैलाश ने रूपये पटवारी जरीना खन को दिए।
बाद में रूपये गिनकर उसने अपने पति साबीर अहमद को पकडा दियें ।दोनो के हाथ लाल होने के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही कर दी ।बताया जाता है कि महिला पटवारी का पति जामनेर ग्राम में सरकारी शिक्षक के पद पर पदश्रथ है।