अनूपपुर(राजेश शुक्ला)। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हो वहीं समाचारों के माध्यम से कोतमा नगर को अन्य ग्रामों से जोडने वाले केवई नदी पर बने रपटा के संबंध में खबरे आने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुये नदी के दोनों ओर बेरियर लगाकर इस पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है।
जब नदी उफान पर हो तो इसे कोई पार ना करे। इसी दौरान रविवार को जब पुलिस ने रपटा को पारकर रहे लोगो को हिदायत दे रहे थे तभी दो पहिया वाहन में चोरी का कोयला ले जा रहे। व्यक्ति को पकडा गया और कार्रवाई के लिये थाना लाया गया उसके पहले स्थानीय नेताओं के दवाब में पुलिस ने उसे छोड़ दिया। एैसा लग रहा है कि कोतमा नगर के छुटभैया नेता पुलिस पर अपना दबाव बनाने में कामयाब हो गये और चोरों को चोरी करने की खुली छूट मिल गई।
अपराधो की वृद्धि
सभाग के आईजी एंव जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र मे अपराधों की रोकथाम के लिये लगातार भ्रमण कर पुलिस कर्मचारियो को कार्रवाई करने के लिये आदेश देते है लेकिन उन्ही के मातहत मीडिया के सामने पकडे गये चोरो को अभयदान देकर अपनी मंशा जता दी।
पुल की घोषणा अधूरी
कोयलांचल क्षेत्र मे अनेको कालरी खदाने होने के कारण क्षेत्र से कोयले का उत्पादन कर प्रतिवर्ष कोल इंडिया को अरबो रुपये का मुनाफा होता है वही प्रबंधन द्वारा क्षेत्र मे विकास के कार्य कराये जाते है। केवई रपटे पर पुल बनाने की घोषण कालरी प्रबंधन द्वारा की गई थी लेकिन आज तक पुल नही बनाया गया जिससे उस पार के गॉव जमुडी, उरा, कुहका, बरतराई, कटकोना, आमाडांड, फुलवारी टोला के ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
इन्होंने बताया
पकडे गये कोयले के संबंध मे जानकारी नही है अभी थाना प्रभारी से पूछता हूं।
जेबीएस चन्देल
एसडीओपी कोतमा
मेरे द्वारा लगातार लहुसई रपटे का भ्रमण किया जाता है, चौकीदार के साथ बैरियर भी लगाया गया है, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है सभी नागरिको से अपील है कि रपटे के उपर पानी होने पर नदी को पार ना करे।
कमलेश पुरी
एसडीएम कोतमा