बैतूल। जिला मुख्यालय से मात्र 18 किलोमीटर दूर ग्राम पाढर में स्थित मिशनरी के नर्सिंग कालेज की एक छात्रा ने गुरूवार की दोपहर हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया. छात्रा के फांसी के फंदे पर झूलने की घटना से मिशनरी प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पाढर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाढर में स्थित मिशनरी के जनरल नर्सिंग कालेज के द्वितीय वर्ष में पढऩे वाली छात्रा मोनालिसा पिता साहनी जार्ज उम्र 22 वर्ष का शव आज दोपहर बाद मिशन केंपस में ही स्थित हॉस्टल के कमरा नंबर 20 में पंखे से झूलता पाया गया. पुलिस ने प्रबंधन की मौजूदगी में शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को मृतिका के द्वारा लिखा गया सोसाईड नोट भी मिला है.जिसमें उसने मौत को गले लगाने का कारण स्पष्ट किया है।
नर्सिंग कालेज प्रबंधन के मुताबिक छात्रा मोनालिसा हॉस्टल के कक्ष क्रमांक 20 में 2 अन्य छात्राओं तन्वी साल्वे, सुषमा राठे के साथ रहती थी. आज दोपहर 1 बजे लंच की छुट्टी होने के बाद 2 बजे जैसे ही क्लास शुरू हुई तो कक्षा में मोनालिसा नहीं थी जिसके चलते शिक्षिका ने शीतल को हॉस्टल जाकर उसे बुलाकर लाने के लिये कहा.जब छात्रा शीतल हॉस्टल पहुंची तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद पाया गया.उसने आवाज लगाई तब भी कोई जवाब न मिलने पर प्रबंधन को इसकी सूचना दी.प्रबंधन मौके पर पहुंचा और जैसे ही खिड़की से देखा तो छात्रा फांसी के फंदे पर झूलते नजर आई.तत्काल ही कमरे का दरवाजा तोड़ा गया लेकिन उससे पहले ही मोनालिसा जार्ज की मौत हो चुकी थी.प्रबंधन ने घटना की सूचना पाढर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कल ही घर से लौटी थी
नर्सिंग कालेज प्रबंधन के मुताबिक मृतिका मोनालिसा जार्ज छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव की निवासी थी और बुधवार को ही अपने घर से वापस लौटकर कालेज आई थी.अचानक ऐसा क्या हो गया जिसने उसे अपनी जान गंवाने पर मजबूर कर दिया इसे लेकर कालेज प्रशासन भी सकते में आ गया है.
साथ रहने वाली छात्राएं हुईं बेहोश,अस्पताल में कराया भर्ती
मृतिका मोनालिसा जार्ज के साथ कमरे में रहने वाली दो छात्राएं इस सदमे में बेहोश हो गईं जिन्हें पाढर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.
... मैं दुनिया से जा रही हूं
पाढर पुलिस के मुताबिक मृतिका के पास से मिले सुसाईड नोट में केवल चार लाईन लिखी है जिसमें कहा है कि ..मैं दुनिया से जा रही हूं,मम्मी-पापा आप चिंता मत करना. इसके अलावा पुलिस को मोनालिसा के कमरे से मिली उसकी डेली डायरी भी मिली है जिसमें उसने लिखा है कि मैं हर साल टॉप कर रहीं हूं,मैं पढाई करना चाहती हूं.मैं शादी नहीं करना चाहती हूं.पुलिस के मुताबिक मामला बेहद पेचीदा बना हुआ है.मृतिका के परिजनों से पूछताछ की जावेगी जिसमें स्पष्ट होगा कि उस पर शादी के लिये दबाव तो नहीं डाला जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया.