31 डिप्टी कलेक्टर को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान स्वीकृत

भोपाल। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारी को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान रुपये 15600-39100+ 6600 ग्रेड पे स्वीकृत किया है।

कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में कार्यरत जिन डिप्टी कलेक्टर को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिया गया है उनमें - श्रीमती नीतू माथुर शिवपुरी, श्री बी.एल. साकेत सिंगरौली, श्री गजेन्द्र सिंह डाबर रतलाम, श्री साधूलाल प्रजापति रीवा, श्रीमती आशा कुशरे सिवनी, श्री आर.के. जाटव अशोक नगर, श्री प्रेमचंद डेहरिया जबलपुर, श्री बाबूलाल कोचले भू-अर्जन अधिकारी, एनएचडीसी, खंडवा, श्री बूटासिंह इवने राजगढ़, श्री जगसाय राम डिण्डोरी, श्री जी.एस. धुर्वे भोपाल, श्री सुरेश तिवारी अशोक नगर, श्री मोहनलाल मालवीय भू-अर्जन अधिकारी कुक्षी, जिला धार, श्री अनुज कुमार रोहतगी उपायुक्त, नगर निगम ग्वालियर, श्री बृजेन्द्र कुमार पाण्डे छतरपुर, श्री जगदेव प्रसाद सचान सीहोर, श्री भारत भूषण तोमर सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, इंदौर, श्री दयाराम पाटीदार अलीराजपुर, श्री पुरूषोत्तम गुप्ता दतिया, श्री दिनेश कुमार सिंधी भोपाल, श्री सुरेश कुमार साव छिन्दवाड़ा, श्री श्रवण कुमार भण्डारी खरगोन, श्री रामप्रकाश अहिरवार राजगढ़, श्री संदीप केरकेटटा सतना, श्रीमती रेखा राठौर धार, श्री सोजान सिंह रावत भू-अर्जन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण, भोपाल, श्रीमती नंदा भलावे कुशरे दमोह, श्री अनिल कुमार डामोर नरसिंहपुर, सुश्री सविता झानिया बड़वानी, सुश्री सारिका भूरिया शहडोल और श्री दारासिंह ठाकरे मंडला शामिल हैं।

इसके अलावा 6 डिप्टी कलेक्टर को स्थानापन्न रूप से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिया गया है। ये अधिकारी हैं सुश्री निशा डामोर नीमच, श्री भारत भूषण गंगले रीवा, श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह शहडोल, श्री रमेशचन्द्र मिश्रा भिण्ड, श्रीमती माला श्रीवास्तव उज्जैन और श्री राजेन्द्र कुमार राय छिन्दवाड़ा।



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!