राहुल गांधी की पेस बॉल पर शिवराज का स्ट्रेट ड्राइव

0
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अब राजनीति के माहिर खिलाड़ी हो गए हैं। सीहोर के 150 से ज्यादा गावों में एक ही भाषण को शब्दश: दोहरा देने वाले शिवराज सिंह जनआशीर्वाद यात्रा में हर सभा में कुछ नया सुना रहे हैं। झाबुआ में उन्होंने राहुल गांधी की पेस बॉल पर स्ट्रेट ड्राइव जड़ दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आदिवासियों पर भरोसा नहीं है, इसीलिए सिंधिया को चुनाव का कमान सौंप दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज झाबुआ जिले के राणापुर में जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासी भाईयों पर आज भी विश्वास नहीं करती इसलिए कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को प्रदेश अध्यक्ष तो बना दिया, लेकिन चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी-आदिवासी और गरीब-गरीब करती रही, लेकिन उनकी भलाई के लिए एक भी काम नहीं किया। कांग्रेस ने आदिवासियों को छला है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के सम्मान की चिंता की है।

मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश को अनुमति नहीं दूंगा

आज मालवांचल में जन आशीर्वाद के तीसरे चरण के दूसरे दिन राणापुर से प्रारंभ हुई प्रथम सभा में कहा कि मध्यप्रदेश की जमीन पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति किसी भी हालत में नहीं दी जायेगी। छोटे व्यापारियों के व्यापार की पूरी रक्षा की जायेगी और हर समाज के युवाओं को उद्यमी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एफ.डी.आई. के विरोध के संबंध में केंद्र सरकार को साफ-साफ अवगत करा दिया गया है। आज यहां आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के राणापुर में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुये शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी जनजाति समुदाय के आन और शान की रक्षा कर रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा का नौ वर्षीय कार्यकाल कांग्रेस के 55 वर्ष पर भारी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस आदिवासियों को हमेशा कर्ज पर लादे रखना चाहती है। उन्होंने उस काल की याद दिलायी जब कांतिलाल भूरिया मंत्री हुआ करते थे। उन्होंने कहा उस दौरान किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज दर पर खाद-बीज के लिये कर्जा मिला करता था। पूरे जीवन किसान कर्ज में डूबा रहता था। भारतीय जनता पार्टी ने  किसानों की इस समस्या को गहरायी से समझकर ब्याज दर शून्य कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला भारत का मध्यप्रदेश एक मात्र राज्य है। शिवराज सिंह चौहान ने पुनः घोषणा की कि गेहूं की तरह मक्का पर भी 150 रूपये क्विंटल बोनस दिया जायेगा।

किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी को भूखा सोने नहीं देंगे। गरीबों को एक रूपये किलो गेहूं और आयोडीन युक्त नमक और दो रूपये किलो चावल दिया जाना ऐसा निर्णय है जिससे एक-एक दिन की मजदूरी पर गरीब पूरे माह का राशन अपने घर ला सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जंगल में कब्जेदार आदिवासियों को अपनी जमीन छोड़ने की जरूरत नहीं है। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिनको अब तक पट्टे नहीं मिले उन्हें आगे दिये जायेंगे।

भूरिया को भी कर डाली खिंचाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाद में आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के पारा में जनआशीर्वाद यात्रा में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ में रेल लाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक पटरी भी दिखायी नहीं दे रही। उन्होंने जनसमुदाय से पूछा कि पटरी बिछाने की मनमोहिनी घोषणा का क्या हुआ ? कहां है पटरी, हम सब देखने आये हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी भाईयों के लिये कोरी घोषणाएं करती हैं और भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये पारा में भी जनता से आशीर्वाद मांगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!