बछौन में फैला हैजा

लवकुश नगर/छतरपुर। ग्राम बछौन के भितरिया मुहाल स्थित कुएँ का पानी पीने से पिछले एक सप्ताह से लगभग चार दर्जन लोग उल्टी दस्त से परेशान हैं। बीती रात्रि लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बूढ़े उल्टी दस्त के शिकार होने लगे। 

देर रात्रि सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लवकुश नगर से एम्बुलेंस से कुछ मरीजों को लाया गया। सुबह होते ही स्थानीय और जिले से पहुँचे अमले ने स्थिति को नियंत्रण में किया। स्वास्थ्य अमला और जिला वहीं कुछ लोग अपने निजी वाहनों से मरीजों को लेकर अपना इलाज करने लवकुश नगर पहुँचे।

छतरपुर जिले से लगभग 75 किमी दूर स्थित ग्राम बछौन में देर रात्रि उस समय कोहराम मच गया  जब अचानक भितरिया मुहाल स्थित अनुरागी समाज के बच्चों और बुजुर्गों में उलटी दस्त की शिकायतों के चलते स्थिति काबू से बाहर होती चली गई। यहाँ मुहल्ले में स्थित एक सार्वजनिक कुँए के पानी का उपयोग करने वाले लोगों को उल्टी दस्त की शिकायतों में कोई विराम नहीं लगा और लोगों में घर- घर में बीमारों की संख्या में इजाफा होता चला गया।

बीमारी की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवकुश नगर से एम्बुलेंस भेजकर कुछ लोगों को लवकुश नगर लाया गया। तो कुछ स्वयं के साधनों से लवकुश नगर पहुँचे। बछौन के भितरिया मुहल्ले के  सियाराम अनुरागी (13),गिरधारी अनुरागी (65),श्री राम अनुरागी (13),महेन्द्र अनुरागी(7),हर्ष  सिंह (2),रामकली पाल (30),राजा बाई पाल (7),पार्वती (29),क्रांति अनुरागी (4),संजय अनुरागी (4 ),विनय (10 माह) ,रामबाबू (डेढ़ वर्ष ) का इलाज स्वाथ्य केंद्र में किया जा रहा है। कुछ लोगों को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। हैजे की खबर मिलते ही बीएमओ डॉ एस डी मिश्रा अपने अमले के साथ सुबह ही बछौन पहुँच गए। वहीँ स्थिति को भांपते हुए जिला से भी एक स्वास्थ्य  टीम भी बछौन में स्थिति को नियंत्रण करने पहुँच गई। देर शाम तक स्थिति में नियंत्रण में आ गई।
कई दिनों से थी समस्या  :- भितरिया मोहल्ले के है जिस कुंए के पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत लोगों को हुई। उस कुंए के पानी पीने से पिछले कई दिनों से यही शिकायते आ रही थी लेकिन स्वास्थ्य  अमले ने कोई कार्यवाही नहीं की। ना ही कोई इलाज स्थानीय स्टार पर  ना ही कुंए दावा डाली गई। गाँव के गिरधारी अनुरागी ने बताया कि गाँवके अधिकांश हैण्ड पम्प ख़राब पड़े है। ऐसे में इन कुओं से ही सभी निस्तार करते है। इसी के कारन हालत बिगड़े। गिरधारी अनुरागी ने बताया की पिछले सात दिनों में गाँव के लगभग 50 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके है। लेकिन विगत दो दिन में यह आकड़ा दो दर्जन को पार कर गया है।   

स्वास्थ्य अमला नदारद

बछौन के भितरिया मुहल्ले में फैले हैजा से कई घरों में तो जैसे मुसीबत का  था। लेकिन इस आड़े वक्त में भी गाँव में पदस्थ स्वास्थ्य अमला नदारद था। कई लोगों का इलाज गाँव के ही एक स्थानीय व्यक्ति जीतेन्द्र  सिंह  द्वारा किया गया। कई लोगों को इलाज में लाभ न मिलने के बाद उसने अस्पताल को रिफर भी किया।  एक  मरीज को तो उसने खुद हस्ताक्षर कर अस्पताल के लिए रिफर किया।  जिसने इलाज के बाद उन्हें रिफर भी किया।  लेकिन इस कथित डॉ के ऊपर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गयी।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!