कलेक्टर वरवड़े ने किए नेत्रदान

भोपाल। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने आज एक बैठक के दौरान नेत्रदान करने का संकल्प लिया। उन्होंने जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के डा0 बी.के.अग्रवाल द्वारा दिए प्रपत्र को भरकर नेत्रदान करने का संकल्प लिया।

कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा कि चैरिटी बिगिन्स फ्राम होम की अवधारणा पर वह पहले स्वयं नेत्रदान का संकल्प लेकर दूसरों से आग्रह करेंगे कि वह भी नेत्रदान का संकल्प लें।

जिला अधिकारियों ने लिए संकल्प फार्म

कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े द्वारा नेत्रदान संकल्प की शुरूआत के साथ ही बैठक में मौजूद सभी जिला अधिकारियों ने डा0 बी.के.अग्रवाल से नेत्रदान करने के संकल्प पत्र लिए। सभी अधिकारियों ने सहमति दी कि वह प्रपत्र भरकर उस पर अपने निजी संबंधी के सहमति के हस्ताक्षर के साथ अगले सोमवार को डा0 अग्रवाल को सौंप देंगे।

दूसरों की जिंदगी रोशन करने में योगदान देगा

दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के डॉ0 बी.के.अग्रवाल ने बताया कि अंधत्व निवारण के लिए मृत्यु के कुछ घण्टों में ही लिए जाने वाले नेत्र के बाद से अंधे व्यक्तियों के नेत्रों में उसका प्रत्यारोपण कर रोशनी दी जाती है। यह ऐसा काम है जो हम जीवन के बाद कर सकते हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमारे नहीं रहने पर भी हमारी आंखें जरूरतमंदों के काम आए। उन्होंने बताया कि जिन्होंने संकल्प नहीं लिया है वह भी नेत्रदान कर सकते है। जरूरत है उनके परिजनों को जागरूक होने की। भोपाल में नेत्रदान करने वालों की सुविधा के लिए सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर, जिला दृष्टिहीनता समिति भोपाल और मेडीकल कालेज से उनके फोन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इन फोन नंबर पर करें संपर्क

नेत्रदान के संबंध में जानकारी और नेत्रदान करने के लिए जयप्रकाश चिकित्सालय के फोन नंबरों सहित अन्य फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। यह फोन नंबर हैं 2556812, 2557134, 2641156, 2643581, 2540222, 2511446 है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!