मंदसौर। जमीनी स्तर से जुड़े मजदूर मिस्त्रियों की समस्या और मांगों को किसी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखने का प्रयास किसी ने नहीं किया। जमीन का सच विश्वकर्मा पुत्र मजदूर और मिस्त्रियों का कोई माई बाप नहीं है। इसी कारण श्रम शक्ति की ईकाई मजदूर मिस्त्रियों और परिजन परेशानियों का सामना कर रहे है।
लेकिन अब सरकार से मजदूर मिस्त्रियों की सुरक्षा और मांगों पर खुलकर चर्चा होगी। दोनों हाथ से सबका भला करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री मजदूर मिस्त्रियों के बारे में जरूर सोचेंगे।
उक्त बात म.प्र. पंचायत राज्य स्तरीय महासंघ अधीनस्थ मजदूर मिस्त्री महासंघ जिला ईकाई मंदसौर का महासम्मेलन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। दिनेश शर्मा ने बताया कि मजदूर मिस्त्रियों के लिए सरकारी भुगतानों में से 1 अंश राशि काटकर अंशदायी, जमा पेंशन मृत्यु अनुग्रह बीमा, सुरक्षा प्रबंधक नियम एवं स्वयं का व्यवसाय खोलने के लिए 2 से 15 लाख तक का ऋण एवं श्रमिक डायरी में 54 के स्थान पर 65 वर्ष किए जाने की मांग सूची प्रदेश स्तर पर तैयार की गई है।
महासम्मेलन में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि जिस ठेकेदार की सील व हस्ताक्षर से 5 हजार की महिलाओं को प्रसूति सहायता मिल जाती है वही ठेकेदार बेबस व लाचार है । श्री शर्मा ने कहा कि पंचायत स्तरीय कर्मचारी प्रतिनिधि महासंघ जिसमें 12 प्रादेशिक संगठन थे अब मजदूर मिस्त्री संगठन महासंघ का हिस्सा बन गया है । अब अनवरत सरकार का ध्यान आकर्षण कराकर मजदूर मिस्त्रियों के उत्थान का कार्य महासंघ करेगा।
महासम्मेलन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने संबोधन में कहा कि मजदूर व मिस्त्रियों के त्याग से ही देश व प्रदेश का भौतिक स्वरूप तैयार हुआ है । प्रदेश के मुख्यमंत्री से मजदूर मिस्त्रियों की महापंचायत बुलाने के लिए शीघ्र चर्चा की जाएगी। स्वागत उदबोधन देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार कुमावत ने बताया कि मजदूर मिस्त्री संघ की बुनियाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने रखी है। छोटा सा संगठन आज विशाल रूप में खड़ा होकर मजदूर मिस्त्रियों के विष्य, गंीर समस्याओं मांगों को जदोजहार करने लगा है । मजदूर मिस्त्रियों के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा ।
सम्मेलन को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुम गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री प्रहलाद बंधवार, स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष हिम्मत जैन ने भी यहां सम्मेलन में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिसौदिया भी उपस्थित हुए। महासम्मेलन को संगठन के पदाधिकारी जिला महासचिव बाबुलाल कुमावत, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमावत, सुरेशचंद्र कुमावत, जिला संगठन मंत्री सुरेश बैरागी, रमेशचंद्र कुमावत, पुष्कर कुमावत, राजेन्द्र चंद्रावत आदि ने संबोधित किया । महासम्मेलन में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण कराने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा ।
दिनेष षर्मा
प्रांताध्यक्ष
म.प्र. पंचायत राज्य स्तरीय महासंघ
9826447537