पुलिस विभाग में 4000 नई नौकरियां

भोपाल। प्रदेश में इस साल चार हजार जवानों की भर्ती की जाएगी। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा दिसंबर से पहले इसकी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पुलिस सुधार को लेकर हाईकोर्ट में लंबित जनहित याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार और पीएचक्यू को खाली पड़े जवानों के पद भरने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के पालन को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केएन तिवारी की ओर से यह हलफनामा दायर किया गया है।  दिसंबर 2013 तक 4096 पुलिस जवानों की भर्ती की जानी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर पुलिस जवान ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तैनात किए जाने हैं। इसके अतिरिक्त जनवरी से जून 2013 के बीच पहले भी 7572 आरक्षकों का चयन किया जा चुका है। 


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!