गांववालों ने 2 बजे पकड़े चोर, पुलिस पहुंची 4 बजे

अमित शुक्ला /अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पसला में दिन-दहाडे चोरी करने घुसे २ युवकों को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ कर बडेरी से कई घंटों तक बांधकर रखा, दोपहर 12 बजे से बांधे गए चोरों को पुलिस शाम को 4 बजे पकडऩे पहुंची,

जिसके कारण पुलिस के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। वहीं पुलिस इस रवैये से जहां इन चोरो के हौसले इतने बुंलद हो गये है कि दिनदहाड़ें ये चोर किसी के भी घर में घुसकर सामान पार कर देते है। 

अनूपपुर से लगे ग्राम पंचायत पसला में सुबह ११ बजें लखन बैगा व उसका साथी सुखलाल पटेल ने अपने ही गृह ग्राम में ही दुर्गा पटेल के घर में घुसकर लगभग ३० हजार रूपयें का सामान पार कर दिया जिसमें दस हजार रूपयें नगद, एक सोने की लॉकेट व अन्य सामाग्री चोरी कर ली, उसके बाद भी इनके हौसले कम नही हुयें और लगभग १ घंटें बाद १२ बजें दोपहर को ही उसी ग्राम के दूसर घर प्रकाश यादव के घर में चोरी करने जा पहुंचे जहां प्रकाश यादव के परिवार ेवालो ने इन चोरो को रंगे हाथों पकड़ लिया और घर की बड़ेरी से बांध दिया, घटना की खबर मिलते ही दुर्गा पटेल भी अपने घर से हुयें चोरी सामान को इन्ही दो चोरो से बरामद कर लिया।

वहीं इसकी जानकारी पसला ग्राम के ग्रामीणों ने अनूपपुर कोतवाली में दी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची थी। जिससे ग्रामीणों में भी भारी रोष देखा गया, वहीं सुबह से पकड़े गये चोरो को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पुलिस का इंतजार करती रही, लेकिन अनूपपुर पुलिस ने शाम को पसला पहुंचकर चोरो गिरफतार किया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!