डीएड पास अध्यापक बन सकेंगें एईओ

भोपाल। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नया स्वरूप देने के लिये राज्य शासन द्वारा राज्य शिक्षा सेवा का गठन किया गया है जिसके तहत् एरिया एज्यूकेशन आफिसर द्वितीय श्रेणी के पद विज्ञापित कर दिये गये हैं।

जिसमें अध्यापक के लिये बीएड अनिवार्य किया गया था। राज्य अध्यापक संघ मप्र की मंडला जिला इकाई अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शुद्धि पत्र जारी कर दिया है जिसके अनुसार बीएड के साथ डी.एड.उत्तीर्ण अध्यापक भी आवेदन कर सकते हैं। 5 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव किसी भी पद का होना चाहिये।

जिला शाखा अध्यक्ष डी. के.सिंगौर ने बताया कि सभी अध्यापक अपने ई सर्विस बुक में पदनाम,योग्यता विषय आदि जानकारी अपडेट करा लें। ज्ञातव्य हो कि चयनित ए.ई.ओ राज्य शासन के कर्मचारी होंगें। परीक्षा में मेन्टल एबिलिटी, स्कूल एज्यूकेशन स्कीम का ज्ञान, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी, प्राब्लम सालॅविंग एबीलिटी, अण्डरस्टेंडिग आफ स्टेब्लिशमेंट एण्ड फायनेंस रूल्स एवं डाटा एनालिसिस स्किल्स पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगें। राज्य अध्यापक संघ ने शासन से मांग की है कि प्रधानपाठक का पद भी राज्य शिक्षा सेवा में शामिल किया जावे ताकि सहायक अध्यापकों को भी इसका लाभ मिल सके।

डी.के.सिंगौर
9425483556

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!