शिवपुरी. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल लुधियाना की 26वीं बटालियन का जवान धर्मवीर यादव को सोमवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया। वह सुरक्षा संबंधी गोपनीय दस्तावेज लेकर चंडीगढ़ से गायब हो गया था।
यादव के साथ एक महिला और छह साल का बच्चा भी है। आईटीबीपी कमांडेंट सुरेंद्र खत्री धर्मवीर से पूछताछ कर रहे हैं। आईटीबीपी के मुताबिक 10 अगस्त को धर्मवीर यादव चंडीगढ़ से सुरक्षा दस्तावेज और वायरलेस सेट लेकर लुधियाना के लिए निकला। शाम तक लुधियाना नहीं पहुंचने पर उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई।
संपर्क नहीं होने पर उसके खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई। 11 तारीख को उसके मोबाइल फोन लोकेशन से शिवपुरी में होने की पुष्टि हुई। चंडीगढ़ से शिवपुरी के आईटीबीपी सेंटर में संपर्क साधा गया। यहां सोमवार को उसे वनस्थली होटल के पास से दबोच लिया गया। धर्मवीर ने शिवपुरी में ही आईटीबीपी में ट्रेनिंग ली थी।