भोपाल। मीडिया पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आसाराम समर्थकों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जोधपुर में 50 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि 6 को गिरफ्तार कर लिया है। इधर भोपाल से भूमिगत हुए आसाराम की तलाश में जोधपुर पुलिस की टीम इन्दौर पहुंच गई है।
आसाराम समर्थकों द्वारा भोपाल एवं जोधपुर में मीडिया पर किए गए हमले के बाद पुलिस ने उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। राजस्थान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 50 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है।
इधर खबर मिल रही है कि आसाराम की तलाश में शनिवार दोपहर जोधपुर पुलिस इंदौर के खंडवा रोड़ स्थित आश्रम पहुंची। आश्रम के पदाधिकारियों ने आसाराम के इंदौर में न होने की बात दोहराते हुए, उनके देवास के आसपास किसी गोपनीय स्थान पर ठहरने की बात कही है। पदाधिकारियों के अनुसार आश्रम में केवल आसाराम के पुत्र नारायण स्वामी ही हैं।
इधर, आसाराम के भोपाल से भागने और इंदौर के रास्ते में देवास के पास रूक जाने की सूचना के बाद से आश्रम पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त कर दिया गया है। उनके शनिवार सुबह इंदौर पहुंचने और अपने दो लाख समर्थकों को इंदौर आने का आह्वान करने के चलते सुबह से ही खंडवा रोड़ स्थित आश्रम के बाहर समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। सुबह 11.30 बजे करीब आश्रम के अंदर से महिलाओं द्वारा पुलिस पर पथराव की खबरें भी आई थीं, लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों ने ऐसी तमाम खबरों का खंडन कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने भी आसाराम के इंदौर में न होने की बात दोहराई है।
इधर जोधपुर पुलिस इन्दौर आश्रम के बाहर ही जमी हुई है एवं राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी मध्यप्रदेश पुलिस के अफसरों के संपर्क में है।
