मुरैना। बेटे के जन्म पर पिता ने रिश्वत में 500 रुपए नहीं दिए तो अस्पताल की नर्स सुनीता ने नवजात को जमीन पर पटक कर मार डाला। यह दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में शुक्रवार तड़के तीन बजे की है।
जब मृत नवजात के पिता ने थाने में शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अस्पताल प्रबंधन ने भी दोषी दाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बड़ोखर गांव के संजय राठौर की 24 वर्षीय पत्नी संजू को गुरुवार रात प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां तड़के तीन बजे संजू ने बेटे को जन्म दिया।
प्रसव के बाद नर्स ने बच्चे को मां की गोद में सौंपने से पहले बतौर इनाम संजय से 500 रुपए मांगे। संजय के पास 300 रुपए थे, लेकिन नर्स ने इन्हें लेने से मना कर दिया। मुंहमांगे पैसे न मिलने पर दाई ने नवजात को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद नर्स वहां से भाग गई।